एजेंसी/ सियोल: वह दिन दूर नहीं जब रोबोट की सुरक्षात्मक और बहुउपयोगी ड्रेस में आम आदमी नजर आयेंगे. जी हाँ दक्षिण कोरियाई ऑटो कम्पनी हुंडई मोटर समूह ने एक पहनने योग्य रोबोट बनाया है. इस रोबोट का इस्तेमाल सैन्य और उत्पादन समेत कई क्षेत्रों में किया जा सकता है. इसकी घोषणा कंपनी ने शुक्रवार को की गई|
कम्पनी के एक अधिकारी ने कहा कि हम व्यावसायिक उद्देश्य से यह पहनने योग्य रोबोट बना रहे हैं. इसका इस्तेमाल विविध क्षेत्रों में किया जा सकेगा. यह रोबोट हालीवुड फिल्म ‘आयरन मैन’ के सूट जैसा है. इसे बेल्ट बनाकर आसानी से पहना जा सकता है|
बताया जा रहा है कि इस रोबोट को पहनने वाले की शारीरिक ताकत काफी बढ़ जाएगी. वह 60 किलोग्राम से ज्यादा वजनी चीजें उठा सकता है. साथ ही चलने और सीढियां चढने में भी मदद करेगा. इससे बुजुर्गों को भी चलने और अन्य गतिविधियों में मदद मिलेगी|