देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में लंबी पारी खेलने की तैयारी में है. आने वाले समय में कंपनी के दोपहिया और तिपहिया वाहनों से आगे जाकर कार बाजार में उतरने की संभावना है
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में 10 करोड़ दोपहिया वाहन बेचने का लक्ष्य पूरा किया. इस मौके पर एक कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कंपनी के भविष्य के बारे में बात भी की. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में परिवहन प्रणाली बदलने जा रही है. ऐसे में कंपनी भविष्य की वाहन कंपनी बनने को लेकर गंभीर है.
इसी कार्यक्रम में पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘कंपनी में आगे बनने वाले 10 करोड़ वाहनों में सिर्फ स्कूटर या तिपहिया वाहन नहीं होंगे.’’ उन्होंने कंपनी के भविष्य में कार बनाने की ओर संकेत दिया. उन्होंने कहा कि कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर अपना निवेश बढ़ाने के साथ-साथ साझेदारी पर जोर देगी.
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले कुछ सालों में बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी में अपना निवेश बढ़ाया है. एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाती है. हीरो मोटोकॉर्प, एथर एनर्जी में लगभग 35 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है. हालांकि हीरो मोटाकॉर्प का खुद का इलेक्ट्रिक वाहन 2021-22 में बाजार में आने की उम्मीद है.