हिस्ट्रीशीटर ने किया व्यापारी का अपहरण, ट्रांसफर कराए 65 हजार; पत्नी बोली-फोन पर रोने की आवाज आई

हिस्ट्रीशीटर बदमाश हंसराज उर्फ हंसा ने शहर के एक व्यापारी का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर उसके खाता से जबरन 65 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने का मामला सामने आया है।

शहर थाना पुलिस की कई टीमों ने सर्च ऑप्रेशन चलाकर बदमाश को काबू किया वहीं घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर हिस्ट्री शीटर व उसके साथी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बाड़ी मोहल्ला निवासी रचना ने बताया कि रविवार शाम छह बजे उसका पति सुनील कोकड़ा घर से दवाई लेने की बात कहकर गया था। लेकिन पूरी रात घर वापस नहीं लौटा। उसके पति के फोन से हंसा नाम के व्यक्ति के खाता में पैसा ट्रांसफर होने का मैसेज आया और उसके पति के फोन मिलाने पर उसके पति की रोने की आवाजें आ रही थी। उसके पति के खाता से करीब 65 हजार रुपये हंसा के खाते में ट्रांसफर किए गए थे।

उसके पति का फोन मिलाने पर बातें नहीं हुई, लेकिन उसके पति को धमकाया जा रहा था और रोने की आवाजें आ रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि हनुमान गेट क्षेत्र निवासी हंसराज उर्फ हंसा ने उसके पति को बंधक बनाकर प्रताड़ित किया और जबरन उसके पति के खाते से पैसे भी ट्रांसफर किए गए हैं। इस सूचना के बाद शहर थाना की कई टीमों ने हनुमान गेट क्षेत्र में सर्च ऑप्रेशन चलाकर संभावित ठिकाने से आरोपी हंसराज हंसा को धर दबोचा। वहीं व्यापारी इसी दरमियान आरोपियों के चंगुल से निकलकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। जहां उसका उपचार चल रहा है।

शहर थाना पुलिस ने रचना नामक महिला की शिकायत पर उसके पति सुनील कोकड़ा के अपहरण, बंधक बनाकर प्रताड़ित कर जबरन पैसे ट्रांसफर कराने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी हनुमान गेट निवासी हंसराज उर्फ हंसा को गिरफ्तार कर लिया है। हंसराज हंसा पर पहले भी भिवानी सहित रोहतक व अन्य जगहों पर 26 आपराधिक केस दर्ज हैं। हंसराज हंसा शहर थाना पुलिस भिवानी का हिस्ट्री शीटर भी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। -सत्यनारायण एसएचओ शहर थाना पुलिस भिवानी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com