हिसार: एलायंस एयर की टीम आज फिर पहुंचेगी एयरपोर्ट, दोबारा उतरेगा हवाई जहाज

एलायंस कंपनी की टीम हवाई उड़ान को लेकर अगले दो सप्ताह तक रिहर्सल करेगी। इस दौरान कंपनी हर बारीक कमी को पता लगाकर उसे दूर करेगी, ताकि फाइनल मौके पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो जाए।

एलायंस एयर की टीम सोमवार को फिर से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। दोबारा से एक निजी कंपनी का हवाई जहाज एयरपोर्ट पर सोमवार को उतरेगा। वहीं, रविवार को उद्योगपति सज्जन का निजी विमान एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने विमान पर पानी की बौछार कर उसका स्वागत किया। उधर, डीजीसीए ने बीएंडआर की तरफ से एयरपोर्ट पर किए गए कार्यों पर आपत्ति उठाई है।

बता दें कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से हवाई जहाज की उड़ान सेवाएं शुरू करेंगे। इसे लेकर एलायंस एयर की तरफ से 28 मार्च को एयरपोर्ट पर 72 सीटर हवाई जहाज सफलतापूर्वक उतारा गया था।

दो सप्ताह तक कंपनी करेगी रिहर्सल
एलायंस कंपनी की टीम हवाई उड़ान को लेकर अगले दो सप्ताह तक रिहर्सल करेगी। इस दौरान कंपनी हर बारीक कमी को पता लगाकर उसे दूर करेगी, ताकि फाइनल मौके पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो जाए। वहीं, एक अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट को एएआई टेकओवर करेगी। अब एयरपोर्ट पर विकास कार्य एएआई की देखरेख में ही होंगे।

एक सप्ताह में एयरपोर्ट होगा वन्य प्राणी मुक्त
अगले एक सप्ताह में हिसार एयरपोर्ट को वन्य प्राणी मुक्त किया जाएगा। वन्य प्राणी जीव विभाग की टीम एयरपोर्ट से 3 वन्य प्राणी निकाल चुकी है। हालांकि विभाग वन्य प्राणियों को निकालने को लेकर अपने हाथ खड़े कर चुका है। उसका कहना है कि जिला प्रशासन या एयरपोर्ट अथॉरिटी अपने स्तर पर ही यहां से वन्य प्राणियों को बाहर निकलवाए।

सज्जन जिंदल का निजी विमान एयरपोर्ट पर उतरा
उधर, उद्योगपति सज्जन जिंदल का निजी विमान एयरपोर्ट पर उतरा। इस विमान में उनकी पत्नी संगीता जिंदल भी थीं। एयरपोर्ट पर उतरने से पहले हवाई जहाज ने शहर के दो चक्कर लगाए और फिर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने निजी विमान के उतरते ही पानी की बौछारों से उसका का स्वागत किया। सज्जन जिंदल अग्रोहा में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं।

डीजीसीए ने निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल
उधर, डीजीसीए की टीम ने बीएंडआर की तरफ से एयरपोर्ट पर किए गए निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए हैं। हालांकि बीएंडआर के अधिकारियों ने इसका खंडन किया है। सूत्रों के अनुसार डीजीसीए ने एयरपोर्ट की चहारदीवारी के निर्माण पर सवालिया निशान लगाया है।

उनका कहना है कि बिना नींव के ही चहारदीवारी का निर्माण कर दिया गया। इसका नुकसान यह हुआ कि वन्य प्राणी चहारदीवारी के नीचे से एयरपोर्ट परिसर में घुस आए, जिन्हें निकालना अब मुश्किल हो रहा है। उधर, इस बारे में बीएंडआर के एक्सईएन सचिव भाटी का कहना है कि डीजीसीए ने चहारदीवारी या अन्य किसी निर्माण पर कोई आपत्ति नहीं उठाई है। गाइडलाइन के अनुसार ही निर्माण किया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ने चहारदीवारी का निरीक्षण कर उसे सर्टिफिकेशन भी दिया है। अगर यह सही नहीं होती तो एयरपोर्ट को लाइसेंस नहीं मिलता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com