एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू की जानी हैं, ऐसे में एयरपोर्ट की लैंडिंग व टेकऑफ के दौरान कोई वन्य जीव सामने न आ जाए, इस संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीवों को लेकर सर्च अभियान शुरू किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं को शुरू करने से पहले यहां ट्रायल लैंडिंग की जाएगी। इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की टीम वीरवार को एयरपोर्ट पर पहुंच कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। इस दौरान टीम ने एयरपोर्ट के अधिकारियों को कुछ कमियां बताईं, जिन्हें उड़ान सेवा शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, एलायंस एयर की टीम शुक्रवार को उपकरणों को लेकर एयरपोर्ट पहुंचेगी, जिसमें क्रू मेंबर भी शामिल होंगे। संभावना है कि इस दौरान एयरपोर्ट पर ट्रायल लैंडिंग भी करवाई जाएगी। उधर, वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम दिनभर एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीवों को ढूढ़ती रही।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह नए टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे। आखिरी समय में कोई चूक न हो इसके लिए पहले एयरपोर्ट पर ट्रायल लैंडिंग की जाएगी। अगर इस दौरान कोई कमी मिलती है तो उसे तुरंत दुरुस्त कर दिया जाएगा।
चूंकि एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू की जानी हैं, ऐसे में एयरपोर्ट की लैंडिंग व टेकऑफ के दौरान कोई वन्य जीव सामने न आ जाए, इस संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीवों को लेकर सर्च अभियान शुरू किया गया। इसके लिए वन्य जीव प्राणी विभाग के कर्मचारी एयरपोर्ट पर पहुंचे और उन्होंने वन्य जीवों को ढूंढने का कार्य शुरू किया। कर्मचारी दूरबीन की मदद से यह कार्य कर रहे हैं। हालांकि पहले दिन कोई वन्य जीव टीम के हाथ नहीं लगा। मगर, टीम के मुताबिक एयरपोर्ट परिसर में 20 से 25 नील गाय हैं। इन्हें पकड़ने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन से 15 गाड़ियां व 150 कर्मचारियों की मांग की है।
एयरपोर्ट से 48 से 70 सीटर हवाई जहाज भरेंगे उड़ान
चूंकि अभी एयरपोर्ट को एयरोड्रम का लाइसेंस मिला है, तो अभी यहां से छोटे विमान ही उड़ान भरेंगे। फिलहाल हिसार एयरपोर्ट से 48 से 70 सीटर हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। एयरपोर्ट से शुरू होने वाली उड़ान सेवाएं वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) आधारित होंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा। हिसार से पहले चरण में अयोध्या,जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद व चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। बाद में नए रूट का विस्तार किया जाएगा।