बेरोजगार टीजीटी के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के बैच के आधार पर 372 पद (अनुबंध आधार पर) अधिसूचित किए हैं। इनमें प्रशिक्षित स्नातक कला के 212, नॉन मेडिकल के 137 तथा मेडिकल के 23 पद शामिल हैं।जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिसूचित 10 पदों में से सात पद एसटी सामान्य के बैच 2002, एसटी बीपीएल के तीन पद बैच 2004 तक के पात्र उम्मीदवार योग्य होंगे। इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल के 137 पदों में से 75 पद सामान्य, 25 ओबीसी, 31 अनुसूचित जाति तथा 6 अनुसूचित जनजाति से संबंधित श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।
75 पदों में सामान्य श्रेणी के 59 पद बैच 1999, बीपीएल सामान्य श्रेणी के 14 पदों के लिए बैच 2002 तथा सामान्य स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए दो पद बैच 2010 तक के योग्य उम्मीदवार पात्र होंगे। टीजीटी नॉन मेडिकल के तहत ओबीसी श्रेणी में अधिसूचित 25 पदों में से 20 पद ओबीसी सामान्य वर्ग के बैच 2001 तथा ओबीसी बीपीएल के 5 पद बैच 2005 तक के पात्र उम्मीदवार योग्य होंगे।
टीजीटी मेडिकल संवर्ग में सामान्य श्रेणी के लिए अधिसूचित 13 पदों में से 11 पद सामान्य श्रेणी के बैच 1999 व सामान्य बीपव्ीएल के दो पद बैच 2003 तक के उम्मीदवार पात्र होंगे। ओबीसी श्रेणी के अधिसूचित चार पदों में से तीन पद ओबीसी सामान्य के बैच 2005 तथा ओबीसी बीपीएल का एक पद अप-टू-डेट बैच के उम्मीदवारों के लिए है।
इसी तरह इसी संवर्ग में एसी के 5 पद अधिसूचित हुए हैं जिसमें से चार पद एसटी सामान्य के बैच 2006 तथा एससी बीपीएल का एक पद अप-टू-डेट बैच के उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि एसटी वर्ग में अधिसूचित एक मात्र पद बैच 2005 तक के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
इन पदों के लिए ऐसे उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने कला, मेडिकल व नॉन मेडिकल श्रेणी में स्नातक के साथ बीएड तथा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला या हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर से टेट की परीक्षा पास की हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal