हिमाचल की चोटियों में तीन दिन तक भारी बर्फबारी के बाद लाहौल के मुख्यालय केलांग का पारा पहली बार माइनस सात डिग्री तक लुढ़क गया है। इसके अलावा चोटियों पर पारा माइनस 15 डिग्री तक पहुंच गया है। जनजातीय जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

चोटियों की तलहटी में बनी सूरजताल, चंद्रताल समेत अन्य झीलों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है। बर्फबारी के चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल पाइप जाम हो गए हैं। नलों से पानी की एक बूंद तक नहीं टपक रही है। रविवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर में चटक धूप खिली रही।
बर्फबारी से बंद अधिकतर मार्ग बहाल होने से लोगों को राहत मिली है। हालांकि मनाली-लेह हाईवे अभी भी बहाल नहीं हो पाया है। रविवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।