हिटमैन रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया

भारतीय टीम के सबसे खतरनाक टॉप ऑर्डर बैट्समैन रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रोहित शर्मा इस मुकाम को हासिल करने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपने टी20 करियर का 21वां अर्धशतक जड़ा।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 60 रन के निजी स्कोर पर वे चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए, लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली थी।

रोहित शर्मा ने जैसे ही 31वां रन बनाया वैसे ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (वनडे, टी20 और टेस्ट) में 14000 रन हो गए, जिसमें से सबसे ज्यादा रन उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं।

हिटमैन रोहित शर्मा से पहले भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धौनी और विराट कोहली ने ये कमाल किया हुआ है।

रोहित शर्मा ने इसी मैच में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं, इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे विराट कोहली से कुछ ही रन पीछे हैं। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के बीच ये रेस काफी लंबे समय से चली आ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com