हिंदू रीति रिवाज के साथ किन्नर ने युवक शादी कर अपने नए जीवन की शुरूआत की। दोनों करीब एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे और साथ रहते थे। विवाह के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार व आशीर्वाद दिया। यह विवाह लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
भरतकुंड स्थित मंदिर पर किन्नर अंजली सिंह ने प्रतापगढ़ के रहने वाले शिव कुमार वर्मा के साथ सात फेरे लिए। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया।
दुल्हन बनी किन्नर अंजली ने बताया कि हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते, इसलिए हमने शादी करने का निर्णय लिया। बताया कि इस शादी के लिये लड़के के परिवार वाले भी राजी थे।
दूल्हा बने शिव कुमार वर्मा ने बताया कि अंजली मुझे पसंद थी, वह किन्नर है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बताया कि एक साल से हम दोनों साथ भी रह रहे थे, अब विवाह कर सामाजिक रूप से एक दूसरे के हो गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
