बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। शाह रुख की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने ओपनिंग के पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। शाह रुख के फैंस लंबे समय के बाद उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देख कर काफी खुश हैं। फिल्म के लिए फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स की दीवानगी भी बढ़ रही है।
‘पठान’ को लेकर स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं, कंगना रनोट ने का बयान चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में कंगना ने फिल्म की तारीफ की थी, लेकिन अब उनके तेवर बदले हुए दिख रहे हैं। शाह रुख को लेकर कंगना का कहना है कि ‘पठान’ सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम…
ये इंडिया का प्यार है, जिसमें 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं….
कंगना रनोट ने एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी करते ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कंगना फिर से ट्विटर पर एक्टिव हो चुकीं हैं। उन्होंने ‘पठान’ को लेकर एक नहीं बल्कि कई ट्वीट किए हैं। कंगना ने इस ट्वीट कर लिखा, ‘जो लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि पठान, नफरत पर प्यार की जीत है, मैं मानती हूं लेकिन, किसका प्यार और किसकी नफरत? चलो ठीक है, कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां, ये भारत का प्यार है, जिसमें 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी फिल्म का नाम ‘पठान’ है। जो दिखाती है कि हमारा पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIS अच्छे हैं।’
गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम…
इसके बाद कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘लेकिन, जिन लोगों को बहुत उम्मीदें हैं कृपया ध्यान दें… पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है… गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम… जय श्री राम।’ कंगना के ये सभी ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।