हार्दिक पटेल पर लगा आरक्षण के नाम पर राजनीति करने का आरोप
October 29, 2018
गुजरात, राज्य
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर उनके ही पूर्व साथी दिनेश बामणिया ने आरक्षण के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हार्दिक गुजरात में तीसरा मोर्चा खड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के पूर्व सहसंयोजक दिनेश बामणिया ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि अगस्त में किया गया आमरण अनशन एक राजनीतिक नाटक था। वे बिहार में भाजपा के सहयोगी दल जदयू की योजना पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उपवास के बाद बेंगलुरु में उपचार के बहाने हार्दिक ने दिल्ली जाकर जदयू के नेता प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। बामणिया ने एक वीडियो सार्वजनिक किया है, जिसमें हार्दिक कुछ लोगों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
बामणिया का दावा है कि जिंदाल अस्पताल का एक दिन का रूम चार्ज 36 हजार रुपये है। वहां हार्दिक ने 50 हजार रुपये का मसाज भी कराया, जिसका बिल प्रशांत किशोर ने भरा था।
जदयू दिनेश बामणिया पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति हार्दिक पटेल 2018-10-29