हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस में मिलेगी बड़ी जिम्‍मेदारी: सूत्र

गुजरात कांग्रेस आने वाले दिनों में कुछ बड़े बदलाव देख सकती है। खबर है कि अपने जंबो संगठन व नाकारा नेताओं को तिलांजलि देकर कांग्रेस पार्टी राज्य के 80 सक्रिय सदस्‍यों को प्रदेश संगठन में शामिल करेगी। प्रदेश अध्‍यक्ष के पद पर अमित चावडा बने रहेंगे वहीं खबर है कि युवा नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस बड़ी जिम्‍मेदारी सौंप सकती है।

शनिवार को कांग्रेस के 135वें स्‍थापना दिवस पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव, अध्‍यक्ष अमित चावडा ने नेता विपक्ष परेश धनाणी, आईटी सेल के राष्‍ट्रीय संयोजक रोहन गुप्‍ता, पूर्व अध्‍यक्ष सिद्धार्थ पटेल व सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ गांधी आश्रम पर ध्‍वजवंदन किया उसके बाद आश्रम रोड पर संविधान बचाओ, देश बचाओं के नारे लगाते हुए कूच किया।

सातव ने भाजपा पर किसान, युवा व महिलाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के 25 साल के कार्यकाल में 11 बार प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द करनी पडी। मध्‍यप्रदेश का व्‍यापम घोटाला देश को आज भी याद है। महिला सुरक्षा व किसानों को आर्थिक रूप से सम्रद्ध करने में भी भाजपा पूरी तरह विफल रही है।

कांग्रेस ने मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ के बाद अब महाराष्‍ट्र में भी किसानों के कर्ज माफ कर वादा निभाया लेकिन गुजरात में भाजपा किसानों को राहत नहीं देना चाहती। सातव ने कहा कि गुजरात में गत चुनाव में कांग्रेस सरकार बनानेसे चूक गई लेकिन अगली बार जरूर सत्‍ता में होगी।

सातव ने कहा कि युवा नेता हार्दिक को बडी जिम्‍मेदारी सौंपी जाएगी। हार्दिक को गुजरात युवक कांग्रेस की कमान भी सौंप सकती है, भाजपा के पाटीदार वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस हार्दिक का कार्ड खेल सकती है ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव तक मजबूत युवा टीम तैयार की जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com