उत्तर प्रदेश को बेहद चर्चा में लाने वाले चंदपा थाना क्षेत्र के बूलगढ़ी कांड में सीबीआई की चार्जशीट पर सोमवार को हाथरस के एससी-एसटी कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। चारों आरोपितों को सुबह अलीगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में आज हाथरस लाया गया है। सीबीआइ की टीम भी कोर्ट में अपने अधिवक्ता के साथ पहुंची है। इस केस की जांच अधिकारी सीबीआइ की डिप्टी एसपी सीमा पाहूजा भी कोर्ट में हैं।

हाथरस के बूलगढ़ी गांव में युवती की कथित दुष्कर्म के दौरान मारपीट के कारण मौत हो गई थी। इस मामले की जांच सीबीआइ ने की थी। सुनवाई के लिए बूलगढ़ी कांड के चारों अरोपितों को स्थानीय कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इस न्यायालय में सीबीआइ ने 18 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था। सीबीआइ ने 67 दिन जांच के बाद आरोप पत्र तैयार किया था। रवि, रामू, संदीप और लवकुश पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया गया है। घटना 14 सितंबर को हुई थी। इसके चारों आरोपित तीन महीने से अलीगढ़ जेल में हैैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal