चंदपा की बिटिया प्रकरण में आरोपियों के परिजनों से मुलाकात के बाद निर्भया कांड के दोषियों के वकील रहे एपी सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से ‘ऑनर किलिंग’ का मामला है। मृतका और आरोपी संदीप के प्रेम संबंध थे। किस भाई को अपनी बहन से प्रेम संबंध पर ऐतराज नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिटिया की मौत पर सभी को संवेदना है।
अधिवक्ता एपी सिंह ने बिटिया के गांव जाकर आरोपी युवकों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले में सारे टेस्ट और न्यायिक जांच होनी चाहिए। यह जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो। इन चारों अभियुक्तों का कोई दोष नहीं है। इस प्रकरण से इनका कोई लेना देना नहीं है। आरोपियों को गलत फंसाया जा रहा है।
पुरानी रंजिश व प्रेम संबंध से जुड़े तथ्यों की लंबी फेहरिस्त है। ये दलील भी न्यायालय में रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जातिवादी राजनीति करते हैं। जाति के आधार पर यूपी के 2022 के चुनाव को साधना चाहते हैं। उन लोगों को इरादा था कि इस तरीके से मीडिया ट्रायल करा दिया जाए। हमें उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस, सीबीआई और एसआईटी पर भी भरोसा है।
उन्होंने कहा कि राजनेताओ ने इस गांव को अपना पिकनिक पॉइंट बना लिया है, इस वजह से इस गांव को छावनी बना दिया गया है। यहां सबको सब से मिलने दिया जा रहा है। सारे अधिकारी अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बंद कमरे की ही राजनीति की वजह से यह केस टॉप पर पहुंच गया और बंद कमरे की राजनीति के कारण ही बयान बदलते रहे। विपक्षियों ने 2022 की योजना बना कर रख ली थी। इस मामले को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनना चाहिए।
निर्भया के दोषियों को बेकसूर मानने के सवाल पर अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि वह अलग विषय हैं। उस पर फिर कभी डिबेट की जाएगी। इतना कहकर बात को घुमा गए।