बिग बॉस की सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ. एडवोकेट फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली शिल्पा के पिता हाईकोर्ट में जज थे.
चार भाई-बहनों में शिल्पा तीसरे नंबर पर हैं. शिल्पा को छोड़ उनके तीनों भाई-बहन की शादी हो चुकी है. उनकी बड़ी बहन शुभा शिंदे मुंबई रहती हैं और हाउसवाइफ हैं.
वहीं उनकी दूसरी बहन तृप्ति शादी के बाद यूएस में सेटल हो चुकी हैं. भाई आशुतोष बैंक में काम करते हैं और भाभी भी वर्किंग हैं. शिल्पा साइकोलॉजी में ग्रेजुएट हैं. वे अपनी बड़ी बहन अर्चना के बेहद ही करीब हैं.
शिल्पा का करियर 1999 में शुरू हुआ था और नई सदी सदी के शुरुआती सालों में शिल्पा ने कई टीवी शोज़ में विभिन्न भूमिकाएं निभायीं, जिनमें भाभी, संजीवनी, आम्रपाली और मिस इंडिया जैसे शोज़ शामिल हैं. बिग बॉस में शिल्पा जिस ढंग से खेलीं, उसने उनकी फ़ैन फॉलोइंग में इजाफ़ा कर दिया.
बिग बॉस में अपने जलवे दिखाने वाली 40 साल की शिल्पा आज भी सिंगल हैं लेकिन एक समय था जब उन्होंने शादी का मन बना लिया था. यहां तक की उनकी शादी के कार्ड भी छप चुके थे.
दर्शकों के बीच अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शिल्पा शिंदे टीवी एक्टर रोमित राज के साथ रिलेशनशिप में थीं.
शिल्पा और रोमित ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने 29 नवंबर 2009 में शादी की प्लानिंग की थी लेकिन शिल्पा ने अचानक शादी के फैसले को बदल दिया.
उन्होंने शादी के कुछ समय पहले रोमित से शादी तोड़ दी. इस शादी को तोड़ने की शिल्पा ने रोमित के बिहेवियर को बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि रोमित एक एडजस्टिंग पति हैं. शिल्पा ने इस बात का खुलासा बिग बॉस में पुनीश शर्मा से बात के दौरान भी किया था.
बिग बॉस के घर में जाने से पहले शिल्पा ने बड़े पर्दे पर एंट्री ले कर चुकीं हैं. फ़िल्म पटेल की पंजाबी शादी में शिल्पा ने एक आयटम डांस नंबर किया था, जिसमें वो ऋषि कपूर और वीर दास के साथ थिरकती हुई नज़र आयी थीं. शिल्पा की फ़ैन फॉलोइंग का आलम ये है कि शो के होस्ट सलमान ख़ान की मॉम ख़ुद चाहती हैं कि शिल्पा ये शो जीतें.