उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर वायरल हो गया है. इस परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद इसकी पुष्टि पेपर मिलान से हुई. परीक्षा शुरू होते ही सुबह आठ बजे सोशल मीडिया पर वायरल पेपर से मिलान पर पुष्टि हो गई थी. आपको बता दें, कल इंटरमीडिएट की सॉल्व कॉपी भी वायरल हुई थी. जैसे ही इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई उन्होंने इसकी जांच की रिपोर्ट भेजी. अधिकारियों का कहना है जल्दी ही गड़बड़ी पकड़ ली जाएगी.

बता दें, यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी. इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा में 2 दिन में 3,17,475 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसमें 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल थे. जबकि बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कक्षा 10 और 12 के करीब 2.39 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों की लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग हो रही है. परीक्षा में सख्ती को देखते हुए इस बार पंजीकरण करने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट आई है. आंकड़ों की मानें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों की संख्या में 1,69,980 गिरावट दर्ज की गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal