1. एक श्रद्धालु बाबा जी के पास जाता है और कहता है.
श्रद्धालु : बाबा जी, मुझे कुछ ऐसा काम बताइये, कि मुझे कुछ करना न पड़े.
लोग करें और पैसे मुझे मिले.
बाबा जी : जा बेटा, सुलभ शौचालय खोल ले.

2. वैलेंटाइन्स डे स्पेशल-
गर्लफ्रेंड अगर नाराज़ हो तो उसकी आधार कार्ड की फोटो को भी Nice Pic बोल देना चाहिए. क्योंकि ठण्ड अभी गई नहीं है.
3. एक शराबी आदमी ने भगवान से पूछा,
हे प्रभु, तूने बचपन दिया और छीन लिया.
पैसा दौलत शोहरत दी, वो भी छीन ली,
ऐशो आराम देकर वो भी छीन लिया,
अब बीवी देकर भूल गया.
4. पापा : बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पू : पापा, 80% आये हैं.
पापा : पर बेटा, यहां तो केवल 40% ही लिखा है.
पप्पू : बाकी के 40% आधार कार्ड लिंक होने पर सीधे अकॉउंट में आएंगे.
पापा की कल रात ही अस्पताल से छुट्टी हुई है.
5. एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त से कहता है कि, यार तुम्हारी मिठाई की दूकान है. तो क्या कभी तुम्हारा मन नहीं करता मिठाई खाने को?
दूसरा दोस्त : यार मन तो बहुत करता है, लेकिन पापा रसगुल्ले गिनकर जाते हैं तो, बस उन्हें चूसकर रख देता हूँ.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
