हिंदू धर्म में रीति-रिवाजों को लेकर बहुत मान्यता है और धार्मिक अनुष्ठानों का भी बड़ा महत्व है। पूजा-पाठ को लेकर लोगों में विश्वास की भावना है जागृत है। इन्हीं में से एक है मंदिर या घर में हवन करवाना।
हवन करने का शुभ प्रभाव न केवल व्यक्ति पर पड़ता है बल्कि उसके आस-पास का वातावरण भी शुद्ध हो जाता है। हवन वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के साथ-साथ सेहत में भी सुधार करता है। ऋग्वेद में भी बताया गया है कि हवन करने से अनेक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। धार्मिक ग्रंथों में अनेक तरह के यज्ञ और हवन करने के तरीके बताए गए हैं। विज्ञान भी हवन और यज्ञ के दौरान बोले जाने वाले मंत्र, प्रज्जवलित होने वाली अग्रि और धुंए से होने वाले प्राकृतिक लाभों की पुष्टि करता है। आपको आज इसमें उपयोग की जाने वाली चीजों के बारे में बताएंगे।
हवन में विशेष प्रकार की समिधा यानि लकड़ी और साम्रगी का इस्तेमाल होता है जैसे- आम की लकड़ी, बेल, नीम, पलाश का पौधा, कलीगंज, देवदार की जड़, गूलर की छाल और पत्ती, पीपल की छाल और तना, बेर, आम की पत्ती और तना, चंदन की लकड़ी, तिल, जामुन की कोमल पत्ती, अश्वगंधा की जड़, तमाल यानि कपूर, लौंग, चावल, ब्राम्ही, मुलैठी की जड़, बहेड़ा का फल और हर्रे तथा घी, शकर जौ, तिल, गुगल, लोभान, इलायची एवं अन्य वनस्पतियों का बूरा उपयोगी होता है।
गाय के गोबर से उपले बना कर हवन में डाले जाते हैं। इससे जीवाणुओं का नाश होता है और घर की शुद्धि के साथ व्यक्ति की सेहत पर भी हवन का असर होता है।
विशेष समय में किए गए हवन धार्मिक लाभ के साथ प्राकृतिक तथा भौतिक सुख भी देने वाले होते हैं।
एक रिसर्च के मुताबिक अगर कोई बीमार व्यक्ति हवन में बैठ जाए तो उसके शरीर के सारे जीवाणु खत्म हो जाते है और शरीर शुद्ध हो जाता है।