हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से बताया गया है कि फिलहाल 27 जुलाई को एयरपोर्ट उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

लुधियाना में हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करना था। अभी इसके उद्घाटन की कोई अगली तारीख नहीं दी गई है लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से बताया गया है कि फिलहाल 27 जुलाई को एयरपोर्ट उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित करने की वजह के बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बिहार चुनाव और व्यस्त कार्यक्रमों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपलब्ध नहीं हैं, सूत्रों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं।

अभी उड़ानों के लिए तैयार नहीं एयरपोर्ट
दूसरी तरफ अभी तक एयरपोर्ट के कई ऐसे बेहद महत्वपूर्ण काम बाकी हैं जिन्हें मुकम्मल किए बगैर उड़ानें शुरू नहीं हो सकती। इस बारे में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी हैं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने में कम से कम 4 से 5 महीने का समय और लग सकता है। अमर उजाला के ये मुद्दा उठाने के बाद विभागीय रिपोर्ट्स पंजाब और केंद्र सरकार को भेजी गई हैं।

एयरपोर्ट निर्माण और इसके संचालन को लेकर पिछले लंबे समय से प्रयासरत पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने पिछले दिनों लुधियाना में 27 जुलाई के उद्घाटन कार्यक्रम की घोषणा की थी।

एयरपोर्ट पर कई काम हैं अधूरे
अभी तक एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन, एयरलाइन, हाउस कीपिंग, तकनीकी माहिर समेत जरूरी किसी भी विभाग की तैनाती नहीं की गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन की कोई टीम या प्रबंधक तक नहीं लगाया गया है। एयर इंडिया विस्तारा ने अभी तक कोई अनुसूची जारी नहीं की है।

पंजाब पुलिस के एएसआई प्रेम सिंह की चार सदस्यीय सुरक्षा टीम ही एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रही है। एयरपोर्ट पर पार्किंग बन चुकी है लेकिन किसी को ठेका आवंटित नहीं किया गया है। रेस्टोरेंट तो दूर कैंटीन तक नहीं है। रनवे एक्सपेंशन का काम चल रहा है, वैकल्पिक मार्ग निर्माणधीन है, सफाई बाकी है। जंगली घासफूस का एयरपोर्ट टर्मिनल के चारों और बिखराव है। इसे ही साफ करने में महीने से अधिक का समय और काफी मैन पावर की जरूरत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com