जल्दी ही देश में लोकसभा चुनाव होंगे। इस वजह से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इससे बड़ा पर्दा भी अछूता नहीं है। एक ओर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवेक ओबराय को लेकर फिल्म बननी शुरू हो गई है, लेकिन उससे पहले ही राहुल गांधी पर बनी फिल्म ‘रा गा’ हलचल मचा देगी।
इस फिल्म का नाम ‘माई नेम इज रा गा’ रखा गया है यानी राहुल गांधी। रूपेश पॉल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जिन्होंने इसे पहले ‘सेंट रैकूला’ और ‘कामसूत्र 3 डी’ फिल्म बनाई है। फिल्म का एक टीजर भी जारी किया गया है। फिल्म में इंदिरा गांधी, राजीव, सोनिया और प्रियंका के भी किरदार होंगे।
फिल्म में राहुल गांधी के बचपन से लेकर उनके राजनीतिक कॅरियर का पूरा घटनाक्रम दिखाया जाएगा। रूपेश के मुताबिक इस फिल्म का उद्देश्य राहुल गांधी का महिमामंडन करना नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताना है, जिस पर लगातार चारों तरफ से हमले हो रहे हैं। कोई भी व्यक्ति जो निडरता से आने वाली चुनौतियों का सामना करता हो, वह इस फिल्म से खुद को रिलेट कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बायोपिक की तरह से नहीं देखा जा सकता। कोई भी व्यक्ति जो कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ा है, खुद को इस फिल्म से रिलेट कर सकता है। फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी।
उधर, विवेक आनंद ओबराय ने ओमंग कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की शूटिंग अहमदाबाद में शुरू कर दी है। ये फिल्म गुजरात के अलगअलग लोकेशंस पर शूट की जाएगी। फिल्म में विवेक के अलावा दर्शन कुमार और बोमन ईरानी को भी कास्ट किया गया है। नरेंद्र मोदी पर एक और फिल्म भी बनेगी, जिसमें परेश रावल लीड रोल करेंगे।