हलका सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने दीपावली का त्योहार झुग्गी झोपड़ियों में जाकर मनाया। इसके लिए विधायक रामा मंडी, एकता नगर, गांव धनोवाली, गुरु नानक पुरा ईस्ट, बाबा बुढा जी नगर, अंबेडकर नगर लददेवाली और दकोहा इलाके में बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के पास पहुंचे।
हरेक के जीवन में खुशियों का प्रकाश करें दिवाली
इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें गर्म वस्त्र, मिठाईयां, फल और अन्य जरूरत का सामान भेंट किया। उन्होंने कहा कि दिवाली का त्योहार हरेक के जीवन में खुशियों का प्रकाश करें, यही उनकी दुआएं हैं। इस अवसर पर उनके साथ गौरव अरोड़ा, विक्की तुलसी, अमनदीप संदल, दीनानाथ प्रधान, सतीश कुमार, हनी भाटिया और पंकज कालिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
संवाद सहयोगी, जालंधर: जिमखाना क्लब में मंगलवार को आफिसर्स वाइव्स क्लब की तरफ से प्री दिवाली को सेलिब्रेट करने के संबंध में एक कार्यक्रम किया गया। इसमें हिस्सा लेने के लिए क्लब की सभी महिलाएं ट्रेडिशनल परिधान में तैयार होकर पहुंची। इसमें मुख्य मेहमान के रूप में आइएएस जालंधर कमिश्नर फाइनेंस सेक्टर पंजाब गुरप्रीत सपरा शामिल हुईं। प्रेसिडेंट प्रीति बाजवा की अगुआई में यह सारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रामलीला आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें राम की भूमिका अंजू संधू, सीता की भूमिका सुमन वर्मा और लक्ष्मण की भूमिका अनीता शर्मा ने बखूबी निभाई। इसके अलावा क्लब की सभी सदस्यों के ऊपर इनामों की खूब बौछार हुई।