शहर की बेरोजगारी दर कम करने के लिए सेवायोजन विभाग ने नियोजित कार्य योजना को मूर्तरूप देने का कार्य शुरू कर दिया है।
राजधानी में पंजीकृत 32 हजार युवाओं को नौकरी देने के लिए 70 निजी कंपनियों का भी पंजीयन किया गया है। हर महीने रोजगार मेला लगाकर नौकरी दी जाएगी।
नौकरी देने वाली कंपनियों को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कराने के साथ ही रिक्तियों की संख्या बताने का निर्देश दिया गया है।
लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि अब तक छह हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाई जा चुकी है। मेले में दस हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया है।