हर्षित राणा का होगा टेस्ट डेब्यू! प्लेइंग-11 में बुमराह को रिप्लेस करने को हैं तैयार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा। मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा। मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

ये सीरीज भारतीय टीम पहले ही हार चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को मात दी। 12 साल में पहली बार रहा जब टीम इंडिय अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी।

IND vs NZ 3rd Test: Harshit Rana कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू
दरअसल, मुंबई में खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे टेस्ट मैच के लिए हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वह पहले भी टीम के साथ ट्रेवस कर रहे थे, लेकिन बाद में रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिए थे। हालांकि, वह अब फिर से टीम में शामलि हो गए हैं।

ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में हर्षित राणा को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। अब भारत के पास अपनी लाज बचाने का एक आखिरी मौका है।

बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम मिल सकता है, क्योंकि वह लगातार चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं और आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाले हैं। ऐसे में वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट हर्षित राणा को उनका रिप्लेसमेंट बना सकती है।

IPL 2024 में रहा हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने केकेआर के लिए 13 मैच खेलते हुए कुल 19 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट में भी दमदार खेल चुके हैं। रणजी मैच में उन्होंने हाल ही में पांच विकेट लिए थे। वह तीन व्हाइट बॉल सीरीज में टीम के साथ रहे, लेकिन उन्हें डेब्यू का चांस नहीं मिला। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Ind vs Nz 3rd Test: भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com