गुरुवार के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है। बीएसई सेंसेक्स 70,146.09 स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 561.49 अंक 0.81% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं खबर लिखे जाने तक निफ्टी 189 के उछाल के बाद 21,115.40 स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 589.10 अंक उछाल के बाद 1.25% की तेजी के साथ 47,681.35 पर ट्रेड कर रहा है।
बीएसई स्मॉल कैप खबर लिखे जाने तक 357.75 अंक उछाल के बाद 0.86%% की तेजी के साथ 41,941.52
पर ट्रेड कर रहा है। बीएसई मिड कैप 222.41 अंक 0.62% उछाल के बाद 36,064.65 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
कल हरे निशान पर बंद हुआ था मार्केट
कल के कारोबारी दिन की बात करें तो बाजार शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 33.57 अंक या 0.05 प्रतिशत चढ़कर 69,584.60 पर बंद हुआ था।
वहीं, निफ्टी 19.95 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 20,926.35 के स्तर पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी 5 अंक की गिरावट बाद 47,092 पर बंद हुआ। दरअसल, कारोबार के अंत में ऑटो और ऊर्जा शेयरों में खरीदारी रही, इसका ही प्रभाव रहा कि मार्केट हरे निशान के साथ बंद हुआ।
कल के शुरुआती कारोबार की बात करें तो मार्केट लाल निशान के साथ खुला था। मार्केट के जानकारों की मानें तो निवेशक इस समय यूएस फेड ब्याज दर के फैसले से पहले सतर्क रुख अपनाने पर ध्यान दे रहे हैं।