टीम इंडिया को साल 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान और पूर्व मुख्य कोच कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी सीएसी अब टीम इंडिया का नया हेड कोच चुन सकेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने सीएसी को सीनियर टीम के हेड कोच का सलेक्शन करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को हितों के टकराव में नहीं पाया है। ऐसे में ये त्रिमूर्ति अगस्त के बीच तक टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर पाएगी। इस बारे में कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने कहा है, “हमने डिक्लेरेशन लेटर जांच लिए हैं। ये सब एक दम ठीक हैं।”
टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण, बैटिंग कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अगस्त 3 से सितंबर 3 तक वेस्टइंडी दौरे के लिए 45 दिन एक्सपेंशन दिया गया है। इस दौरान इनको सीधे इसकी रेस में शामिल किया जाएगी। वहीं, हजारों आवेदनों पर जल्द ही विचार किया जाएगा।
कपिल देव, गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी वाली कमेटी ही हेड कोच को फाइनल करेगी। विनोद राय ने कहा है, “सीएसी का निर्णय आखिरी होगा और वही शॉर्टिलिस्टेड कैंडिडेट्स के इंटरव्यू करेगी, जो अगस्त के मध्य में होंगे। हेड कोच और बाकी सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल दो साल का होगा।”
गौरतलब है कि बीसीसीआइ ने टीम इंडिया के हेड कोच, बोलिंग कोच, बैटिंग कोच, फील्डिंग कोच, स्ट्रेंथ एंड कंडीशननिंग कोच, फीजियो और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली थीं, जिसकी आखिरी तारीख 30 जुलाई थी। इस दौरान बीसीसीआइ को हेड कोच के पद के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं।