हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

 सावन में आने वाली तीज को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई के दिन मनाई जाएगी. इस खास मौके पर दोस्तों, सहेलियों, परिवारजनों को जरूर भेजें ये शुभकामना संदेश.

भारत के कई हिस्सों में तीज का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है. हरियाली तीज का पर्व मां पार्वती और भगवान शिव के पुनः मिलन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी महिलाएं मनवांछित वर की इच्छा के लिए उपवास रखती हैं. 

हरियाली तीज के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनने की परंपरा है. इस दिन महिलाएं 16 ऋंगार करके मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं. इतना ही नहीं, सहेलियों के संग झुला झूलने का विधान है. इस बार आप भी हरियाली तीज पर अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को संदेश भेजकर तीज की शुभकामनाएं दें. 

हरियाली तीज पर अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर भेजे ये मेसेज

मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,
इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए,

हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है…

मेहंदी से सजे हुए हाथ,
खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार

आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज

हाथों की मेंहदी खिली है, इसमें पिया का प्यार है,
संग मिलकर गाओ गीत, तीज का त्योहार है

बारिश की बूंदें सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली
हरियाली तीज का त्यौहार लाए वैवाहिक जीवन में खुशहाली

सावन का महीना आया, बागों में भवरे खिल गए हैं
जिन सखियों से कभी हम बिछड़े थे, झूले के बहाने मिल गए हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com