हरियाणा के रोहतक में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आज यानी रविवार को होगा। इसमें कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। वहीं 5000 कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है। सम्मेलन का आयोजन पुरानी आईटीआई मैदान में किया जा रहा है।
भाजपा के देशवाली बेल्ट व दक्षिण हरियाणा के दिग्गज नेता रविवार को रोहतक में जुटेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, सुधा यादव, अरविंद यादव के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के अलावा रोहतक, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजक व्यापारी नेता राकेश वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भाजपा ने 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाया है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। प्रधानमंत्री व पार्टी का धन्यवाद करने के लिए पुरानी आईटीआई मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है। करीब पांच हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
