लोकसभा चुनावी रण का बीजेपी हरियाणा में बिगुल फूंकने जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां कल कुरुक्षेत्र में पहुंच रहे हैं, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 25 फरवरी को हिसार आ रहे है. दोनों नेताओं के दौरों को लोकसभा चुनाव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. एक तरह से लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ‘बिसात’ बिछानी शुरू कर दी है.
हिसार में बीजेपी नेताओं की तीन जिलों की कलस्टर की मीटिंग हुई, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और शीर्ष नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर मंथन किया. इसके साथ ही ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का पार्टी पदाधिकारियों को मंत्र भी दिया. 2014 के आमचुनाव में 10 में से 7 सीटे जीतने वाली बीजेपी इस बार 2019 में होने वाले आमचुनाव को लेकर 10 की 10 सीटों पर निगाह टिकाए हुए है.
रोहतक, सिरसा और हिसार की सीटें बीजेपी के हाथ से पिछली बार खिसक गई थी. हालांकि कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी के बीजेपी से बागी होने के बाद वहां की सीट भी बीजेपी को अपने खेमे में करना चुनौती है, लेकिन हिसार, रोहतक, सिरसा की तीनों सीटों पर बीजेपी पिछले कुछ दिनों से फोकस करके चल रही है. इसी कड़ी में अब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा हिसार का रखा गया है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में कल दस्तक दे रहे हैं. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा ‘स्वच्छ शक्ति 2019’ के तहत है, लेकिन चर्चाएं इसे लोकसभा चुनावों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.
हिसार केएचएयू परिसर में सोमवार को बीजेपी की हिसार और सिरसा लोकसभा की कलस्टर मीटिंग हुई है. मीटिंग में बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी विश्वास सारंग, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, संगठन मंत्री सुरेश भट्टï भी मौजूद थे. मीटिंग में पार्टी के बूथ लेवल के नेताओं को ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का मंत्र दिया गया. अमित शाह के दौरे को लेकर भी रणनीति बनाई गई. हरियाणा के बीजेपी सहप्रभारी विश्वास सारंग ने कहा कि ‘इस बार 10 की 10 लोकसभा की सीटे पार्टी के खाते में आएंगी. पार्टी नेताओं ने इसके लिए रणनीति बना ली है. बीजेपी हरियाणा के 10 लाख घरों में बीजेपी का झंडा और बीजेपी की नीतियों के स्टीकर को भी लगाने की तैयारी में है. इस अभियान का भी कल से हरियाणा में आगाज होने जा रहा है.”
हिसार: लोकसभा चुनावी रण का बीजेपी हरियाणा में बिगुल फूंकने जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां कल कुरुक्षेत्र में पहुंच रहे हैं, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 25 फरवरी को हिसार आ रहे है. दोनों नेताओं के दौरों को लोकसभा चुनाव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. एक तरह से लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ‘बिसात’ बिछानी शुरू कर दी है.
हिसार में बीजेपी नेताओं की तीन जिलों की कलस्टर की मीटिंग हुई, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और शीर्ष नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर मंथन किया. इसके साथ ही ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का पार्टी पदाधिकारियों को मंत्र भी दिया. 2014 के आमचुनाव में 10 में से 7 सीटे जीतने वाली बीजेपी इस बार 2019 में होने वाले आमचुनाव को लेकर 10 की 10 सीटों पर निगाह टिकाए हुए है.
रोहतक, सिरसा और हिसार की सीटें बीजेपी के हाथ से पिछली बार खिसक गई थी. हालांकि कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी के बीजेपी से बागी होने के बाद वहां की सीट भी बीजेपी को अपने खेमे में करना चुनौती है, लेकिन हिसार, रोहतक, सिरसा की तीनों सीटों पर बीजेपी पिछले कुछ दिनों से फोकस करके चल रही है. इसी कड़ी में अब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा हिसार का रखा गया है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में कल दस्तक दे रहे हैं. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा ‘स्वच्छ शक्ति 2019’ के तहत है, लेकिन चर्चाएं इसे लोकसभा चुनावों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.
हिसार केएचएयू परिसर में सोमवार को बीजेपी की हिसार और सिरसा लोकसभा की कलस्टर मीटिंग हुई है. मीटिंग में बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी विश्वास सारंग, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, संगठन मंत्री सुरेश भट्टï भी मौजूद थे. मीटिंग में पार्टी के बूथ लेवल के नेताओं को ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का मंत्र दिया गया. अमित शाह के दौरे को लेकर भी रणनीति बनाई गई. हरियाणा के बीजेपी सहप्रभारी विश्वास सारंग ने कहा कि ‘इस बार 10 की 10 लोकसभा की सीटे पार्टी के खाते में आएंगी. पार्टी नेताओं ने इसके लिए रणनीति बना ली है. बीजेपी हरियाणा के 10 लाख घरों में बीजेपी का झंडा और बीजेपी की नीतियों के स्टीकर को भी लगाने की तैयारी में है. इस अभियान का भी कल से हरियाणा में आगाज होने जा रहा है.”
वीरेंद्र सहवाग को प्रत्याशी बनाने की चर्चा नहीं
लोकसभा चुनाव में बीजेपी बड़े चेहरों पर भी गेम खेल सकती है. इस पर चल रही चर्चाओं पर भी बीजेपी नेताओं ने अपना रुख स्पष्ठ किया है. दरअसल, कई दिनों से रोहतक सीट पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के मैदान में उतरने की चल रही चर्चाओं पर आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने जवाब दिया है. बराला ने कहा कि पार्टी का 10 की 10 सीटों को जीतने का टॉरगेट जरूर है, लेकिन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से पार्टी के शीर्ष नेताओं का चुनाव को लेकर कोई संपर्क नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि चुनावों में बड़े चेहरे जरूर चुनावी मैदान में उतरते और नजर आते हैं.
बीजेपी का नहीं होगा किसी के साथ गठबंधन
गठबंधन की चर्चाओं पर बराला ने आज विराम लगा दिया है. बराला ने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी की नीतियों के साथ है. यह हाल ही में हुए जींद उपचुनाव, निगम मेयर चुनाव में साबित हो गया है. ऐसे में जनता केसाथ बीजेपी का गठबंधन हो गया है, जिसकेबाद अब बीजेपी का किसी दल के साथ गठबंधन होने की चर्चाओं पर सवाल ही नहीं रहता.
बागी सांसद राजकुमार अब नहीं रहे वर्कर भी
कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी पर भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कटाक्ष किया. बराला ने कहा कि वो अब पार्टी के कार्यकर्ता भी नहीं रहे. उन्होंने राजकुमार सैनी की पार्टी का बसपा केसाथ गठबंधन होने केसवाल पर भी जवाब दिया. बराला ने कहा कि बसपा का इनेलो के साथ भी गठबंधन हुआ था. वैसे उनके साथ गठबंधन लंबा नहीं टिक पाया, ऐसा ही हाल राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बहुजन समाज पार्टी केबीच के टाइअप का रहने वाला है.