हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को फ्रेंच भाषा पढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। फ्रेंच भाषा पढ़ाने के लिए चयनित शिक्षकों के लिए आनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें चयनित शिक्षक फ्रेंच भाषा की पढ़ाई करवाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय हरियाणा के सहायक निदेशक (शैक्षणिक) ने गुरुग्राम एससीआरटी डायरेक्टर, प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व सभी डाइट प्रिंसिपल को पत्र जारी किया है। जिसमें निर्देश दिए हैं कि स्कूल शिक्षा विभाग फ्रांस के दूतावास और इंस्टीट्यूट फ्रेंच एन इंडी (आईएफआई) के सहयोग से आगामी शैक्षणिक सत्र से चयनित सरकारी स्कूलों में फ्रेंच को विदेशी भाषा के रूप में शुरू कर रहा है।
चल रही शिक्षक चयन प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवार जो राउंड-1 में भाग लेने में असमर्थ थे, उन्हें 28 जून तक एक लघु वीडियो और एक लिखित निबंध के रूप में अपनी रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) प्रस्तुत करने का अवसर दिया था। इन प्रस्तुतियों के विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर राउंड-2 के लिए पात्र शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। उम्मीदवारों को अनुलग्नक-ए में सूचीबद्ध किया गया है। चयन प्रक्रिया के दौरान राउंड-2 में आॅनलाइन योग्यता मूल्यांकन किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal