हरियाणा के एडीजीपी आईपीएस वाई पूरण कुमार के पोस्टमार्टम के लिए देर रात परिवार ने सहमति दी। राज्य की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने देर रात अमनीत पी कुमार से बातचीत की और राज्य सरकार के आश्वासन से अवगत कराया है।
अमनीत पी कुमार से बातचीत करने से पहले सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह सचिव सुमिता मिश्रा और आईएएस राज शेखर वुंडरू की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच बैठक हुई।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में तय हुआ है कि राज्य सरकार डीजीपी शत्रुजीत कपूर व रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजाराणिया पर कार्रवाई के लिए तैयार हो गई है। इस बात को अमनीत पी कुमार व उनके परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
अब माना जा रहा है कि राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सरकार पोस्टमार्टम में अब ज्यादा देरी नहीं चाहती थी। इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ रही थी।
एफआईआर में संशोधन पर अड़ा था परिवार
इससे पहले शुक्रवार को पूरण कुमार की पत्नी व परिजनों ने स्पष्ट कर दिया था कि पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार तभी होगा जब एफआईआर में संशोधन डीजीपी शत्रुजीत कपूर व रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजाराणिया का नाम स्पष्ट रूप से शामिल किया जाए और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पूरण कुमार के परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अमनीत कुमार ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। शुक्रवार को पूरे दिन वाई पूरण के घर पर दलित समुदाय से जुड़े नेता, अधिकारियों व सामाजिक संगठन के लोगों को आना-जाना लगा रहा। उल्लेखनीय है