हरियाणा में मानसून मेहरबान: 23 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हरियाणा पर इस बार मानसून मेहरबान है। आज भी मौसम विभाग ने यहां के 23 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 7 दिन से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश जारी है। प्रदेश में अभी 4 दिन और बारिश की संभावना बनी हुई है।

बता दें कि प्रदेश में 24 घंटे में 2.9MM बारिश हुई है। बारिश से प्रदेश का पारा सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। इस बार मानसून में यहां 56 फीसदी तक बारिश की कमी पूरी हो गई है। 28 जून को मानसून ने हरियाणा में दस्तक दी थी, तब 92% बारिश की कमी थी। अब यह घटकर 36% रह गई है। वहीं मानसून सीजन में प्रदेश में 41.2MM बारिश हो चुकी है।

वहीं अंबाला में आज सुबह हुई बारिश से जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए। जिससे प्रशासन की पोल खुल गई, वहीं नालों की सफाई के बड़े-बड़े दावे फेल हो गए। लोगों ने कहा  कि हर बार उन्हें ऐसी ही परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com