हरियाणा में ठंड और कोहरे की दस्तक, जानें कब होगी बारिश…

हरियाणा में मौसम तेजी से बदल रहा है। मंगलवार दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट ली और आसमान में धुआं छा गया। किसी ने इसे स्मॉग कहा, तो किसी ने इसे गहरी धुंध बताया। मंगलवार की सुबह हरियाणा के ज्यादातर जिले कोहरे की चादर से ढके नजर आए, जिसके चलते वाहनों पर लगाम लगी रही। कोहरे की वजह से हरियाणा में ठंड में भी इजाफा हुआ है, हालांकि वायु प्रदूषण से भी लोगों को काफी परेशानी हुई हैं। 

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज 

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि मौसम का मिजाज कुछ बदल गया है। हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से बारिश की संभावना बढ़ गई है,  यदि बारिश हुई तो वायु प्रदूषण कम हो जाएगा। इसके विपरीत किसानों को परेशानी होगी। किसानों को चाहिए कि वो धान कटाई का काम जल्दी से करके गेहूं बिजाई करें, 15 नवंबर के बाद गेहूं की बिजाई में देरी होगी। 

15 नवंबर के बाद से हरियाणा में बारिश के आसार 

हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी दर्ज हुई है। उत्तरी पंजाब के एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है, जिससे हरियाणा में ठंड में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर के बाद से हरियाणा में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com