हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई

दिल्ली-एनसीआर में मानूसन शुक्रवार को प्रवेश कर सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने भी अगले 2-3 दिन दिल्ली, चंडीगढ़ व हरियाणा के कुछ हिस्सों में मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो 29 व 30 को हरियाणा के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से प्री मानसून गतिविधियां हो रही हैं। साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है। गुरुवार सुबह सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, जींद, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र और दोपहर बाद भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। इस दौरान प्रदेश में दिन के तापमान 32 से 37 डिग्री और रात्रि तापमान 26से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही निचले स्तरों पर पूर्वोत्तर राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली क्षेत्र पर एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इनके असर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में प्री-मानसून की बारिश हो रही है।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 29 से 30 जून को अधिकांश और 1 से 3 जुलाई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा 1 जुलाई तक कुछ स्थानों भारी बारिश और 29 व 30 जून को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना रहेगी। 

ये हुई बारिश

  • अंबाला-0.4 एमएम
  • हिसार-0.8 एमएमू
  • करनाल-1.0 एमएम
  • चरखी दादारी-11.5 एमएम
  • जींद-7.5 एमएम
  • करनाल-16.0 एमएम
  • पानीपत-0.5 एमएम
  • रोहतक-34.5 एमएम
  • सोनीपत-5.5 एमएम

नोट : बारिश का आंकड़ा बुधवार सुबह 8:30 से वीरवार सुबह 8:30 बजे तक का है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com