हरियाणा में इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश

हरियाणा में मौसम लगातार करवटें ले रहा है। सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि दोपहर में धूप से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में देखने को मिलेगा। इसके चलते 27 अक्टूबर की शाम से ही आसमान में बादल छाने शुरू हो जाएंगे और 28 अक्टूबर की सुबह तक कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 27 अक्तूबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 28-29 अक्टूबर की सुबह पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे हरियाणा में रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है। तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। दिन का तापमान लगभग 28-30°C, जबकि रात का तापमान 15-17°C तक रह सकता है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि छठ पर्व से पहले ही बारिश की संभावना से मौसम ठंडा हो जाएगा। 29 अक्टूबर को तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है, हालांकि इस दिन बारिश की संभावना कम रहेगी लेकिन आसमान में बादल बने रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com