हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेंडरी वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम आज घोषित किया। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं। इस बार छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नियमित परीक्षा में 94.06% पास प्रतिशत हासिल कर लड़कों (91.07%) को 2.99% से पीछे छोड़ दिया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम की जानकारी दी।
नियमित परीक्षा: छात्राओं का दमदार प्रदर्शन
सैकेंडरी (नियमित) परीक्षा में 2,71,499 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 2,51,110 उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 92.49% रहा। 1,29,249 छात्राओं में से 1,21,566 ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसका पास प्रतिशत 94.06% रहा। वहीं, 1,42,250 छात्रों में से 1,29,544 पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 91.07% रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने छात्राओं की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं ने मेहनत और लगन से यह साबित किया कि वे किसी से कम नहीं हैं।
क्रैश श्रेणी में भी छात्राएं अव्वल
सैकेंडरी मुक्त विद्यालय (क्रैश) परीक्षा में 7,554 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 1,193 उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 15.79% रहा। इस श्रेणी में 2,840 छात्राओं में से 505 पास हुईं, जिनका पास प्रतिशत 17.78% रहा, जबकि 4,714 छात्रों में से 688 पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 14.59% रहा। छात्राओं ने यहां भी 3.19% की बढ़त बनाई। मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) श्रेणी का पास प्रतिशत 70.23% रहा, जिसमें 5,596 परीक्षार्थियों में से 3,930 उत्तीर्ण हुए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal