हरियाणा-पंजाब-यूपी और दिल्ली को जोड़ेगा ये हाईवे, सरकार ला रही है ये बड़ा प्रोजेक्ट…

हरियाणा में सड़कों की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं। अब सिरसा जिले के आखिरी छोर डबवाली से लेकर पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर दूरी का फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी है। डबवाली से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे बनेगा। हरियाणा सरकार पूर्व से पश्चिम की ओर अर्थात पानीपत से डबवाली तक एक नया राजमार्ग बनाएगी। इस प्रोजेक्ट में करीब 14 कस्बों को फायदा होगा। इससे कस्बों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश के पानीपत तक यह फोर लेन हाइवे पहुंचेगा।

देशभर में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। इसी के साथ ही नई सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे आमजन को फायदा मिल सके। अब इसी कड़ी में HARYANA में सड़कों की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं।

कहां-कहां से गुजेरगा ये हाईवे ?

डबवाली
कालावाली
रोडी
सरदुलगढ़
हांसपुर
रतिया
भूना
सनियाणा
उकलाना
लीतानी
उचाना
नगुरां
असंध
सफीदो से पानीपत तक बनाई जाना प्रस्तावित है।

इस तरह से पानीपत के उद्योगपतियों काे सिरसा से कपास मंगवाने के लिए सीधा मार्ग मिल जाएगा । यह मार्ग पानीपत के गांव सिवाह के पास से शुरू हाेकर गांव सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगूरा, उचाना, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरलुलगढ़, राेडी, कालावाली से डबवाली तक बनाने की प्लानिंग है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com