हरियाणा में शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किया गया था। अब तीसरी तक के बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। चौथी और पांचवीं की कक्षाओं की छुट्टियों का फैसला डीसी अपने स्तर पर लेंगे लेंगे। इस संबंध में आधिकारिक आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है।
मगर इस बीच हरियाणा में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। सोमवार के लिए भी मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी की चेतावनी जारी की हुई है। वहीं स्कूलों में समय में भी बदलाव किया गया है। स्कूल सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खोले जाएंगे।