हरियाणा: डॉ. विवेक जोशी बने चुनाव आयुक्त

नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त के रूप में 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी को नियुक्त किया गया है। डॉ. जोशी को तीन महीने पहले ही सीएस नियुक्त किया गया था। उससे पहले वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे।

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वहीं, हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी को निर्वाचन आयोग में तीसरा चुनाव आयुक्त बनाया गया है।

डाॅ. विवेक जोशी के चुनाव आयुक्त नियुक्त होने से हरियाणा के मुख्य सचिव का पद फिर खाली हो गया है। जोशी ने बीते चार नवंबर को ही मुख्य सचिव का पद संभाला था। उनके जाने के बाद राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, अफसरशाही में इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की सेवानिवृत्ति और डा़ जोशी की नियुक्ति से पहले जब मुख्य सचिव का पद खाली था जो सरकार ने चार दिन के लिए एफसीआर अनुराग रस्तोगी को मुख्य सचिव नियुक्त किया था। ऐसे में सरकार ने उन्हें फिर से मुख्य सचिव बना सकती है। हालांकि वह सिर्फ चार महीने के लिए ही मुख्य सचिव बन पाएंगे, क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून को है।

सुमिता मिश्रा के नाम पर लग सकती है मुहर
सरकार यदि रस्तोगी को मुख्य सचिव नहीं बनाती है तो सुमिता मिश्रा सरकार की पहली पसंद हो सकती हैं। 90 बैच की सुमिता मिश्रा का रिटायरमेंट 2027 में है। उनके पास पूरे दो साल हैं। 90 बैच के सुधीर राजपाल भी है, जो आईएएस की वरिष्ठता में डा़ विवेक जोशी के बाद आते हैं। सीनियर होने के बावजूद सरकार ने उन्हें न तो एफसीआर की कुर्सी पर बैठाया और न ही गृह सचिव की कुर्सी में। ऐसे में उनके नाम पर सहमति बनने में थोड़ी कठिनाई बन सकती है।

26 अक्तूबर को केंद्र ने भेजा था हरियाणा
केंद्र ने 1989 बैच के आईएएस डा़ विवेक जोशी को 26 अक्तूबर को केंद्र से वापस उनके मूल काडर में वापस भेजा था। वह तीन महीने 14 दिन ही मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठ पाए। जब उन्हें केंद्र से हरियाणा भेजा था तो उस समय वह केंद्र में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सचिव का पद संभाल चुके डा़ जोशी पहले हरियाणा में भी तैनात रहे हैं। वह हरियाणा सरकार में निगरानी और समन्वय के प्रमुख सचिव, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में काम कर चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com