हरियाणा: झज्जर में नहर में मिला अज्ञात महिला का शव

झज्जर के गांव दुबल्धन के पास से गुजरने वाली लोहारू फिडर नहर में एक महिला का शव बोरी के कट्टे में मिलने का मामला सामने आया है। नहर में महिला के शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नहर में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। टीम द्वारा इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के शव को नहर से बाहर निकलवाकर पहचान में पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।

बेरी थाना एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि झज्जर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि दुबल्धन गांव के पास से गुजरने वाली लोहारू फीडर नहर में किसी अज्ञात महिला का शव बोरी के कट्टे में है जिसे आवारा जानवर नोच रहे हैं जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया।

महिला के शव की पहचान के लिए गांव के लोगों से पूछताछ की गई और पुलिस ने राजकुमार निवासी दुबल्धन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है और महिला के शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com