हरियाणा: जापान दौरे पर हैं सीएम सैनी, 1185 करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर

जापान में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने दौरे के पहले ही दिन जापान की शीर्ष कंपनियों के साथ छह एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों के तहत हरियाणा में 1185 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 13 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। विकसित भारत, विकसित हरियाणा की दिशा में यह साझेदारी एक निर्णायक कदम मानी जा रही है।

सीएम ने टोक्यो में एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्बू, डेंसो, सोजित्ज, निसिन, कावाकिन और टोप्पन जैसी अग्रणी जापानी कंपनियों के साथ बैठकें कीं। इन मुलाकातों के नतीजे में हरियाणा को निवेश और रोजगार दोनों का लाभ मिला है।

सैनी ने कहा कि हरियाणा आज निवेश के लिए देश का सबसे भरोसेमंद गंतव्य बन चुका है। राज्य में उपकरण निर्माण, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और मेटल वर्किंग जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने छोटे और मध्यम उद्योगों के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया ताकि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को गति मिल सके। जापान यात्रा के नतीजों ने साबित कर दिया है कि हरियाणा अब वैश्विक औद्योगिक नक्शे पर नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है।

जापान में गूंजा गीता का शाश्वत संदेश

जापान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सीएम ने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है। इसमें कर्मयोग, सत्य और कर्तव्य का ऐसा मार्ग बताया गया है जो आज भी मानवता के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गीता के सार्वभौमिक सिद्धांतों को विश्वभर में प्रसारित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि शांति और सद्भाव का मार्ग मजबूत हो।

सीएम ने बताया कि विदेश मंत्रालय के सहयोग से अब 40 देशों में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और जापान के संबंध सदियों पुराने हैं और आज दोनों देशों की साझी संस्कृति इस आयोजन के माध्यम से और मजबूत हुई है। जापान में गूंजा गीता का यह शाश्वत संदेश हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत का गौरवपूर्ण प्रतीक बन गया।

सीएम सैनी के साथ उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की सचिव अमनीत पी. कुमार, उद्योग विभाग के सचिव डॉ. अमित अग्रवाल और एचएसआईआईडीसी के एमडी डॉ. यश गर्ग सहित वरिष्ठ अधिकारी माैजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com