हरियाणा ग्रुप डी CET का परीक्षा परिणाम जारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी (सीईटी) की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर देख सकते हैं। ग्रुप डी का एग्जाम 21 और 22 अक्तूबर को हुआ था। 

कुल 13.75 लाख उम्मीदवारों ने टेस्ट के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 8.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 13557 पदों पर नौकरी दी जाएगी। इन अभ्यार्थियों की बोर्ड, विभाग और निगमों में भर्ती होगी। 

अब आयोग अगले सप्ताह सभी विभागों के पदों को विज्ञापित करेगा और तीन गुणा (करीब 40 हजार) अभ्यर्थियों से राय लेगा कि वह ग्रुप की नौकरी करना चाहते हैं या नहीं। अगर चाहते हैं तो वह किस विभाग में ग्रुप डी के किस पद पर काम चाहते हैं। इसके लिए आयोग ने बकायदा पोर्टल तैयार कराया है और यह सारा कार्य आनलाइन होगा।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में घोषणा कर दी थी कि ग्रुप डी सीईटी का परिणाम शुक्रवार रात तक जारी हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com