हरियाणा को मिले 6 आईएएस अधिकारी

हरियाणा को छह नए आईएएस अधिकारी मिले हैं। इनमें दो हरियाणा के ही रहने वाले हैं, जिन्हें अपने राज्य में मूल कैडर मिला है। पानीपत की शिवानी पांचाल ने यूपीएससी के नतीजों में देशभर में 53वां व महेंद्रगढ़ के विवेक यादव ने 272वां रैंक पाया था।

इनके अलावा दिल्ली की सोहम शैलेंद्रा व विशाल सिंह और उत्तराखंड के अमितेज पांगती व मध्यप्रदेश की मुस्कान श्रीवास्तव भी हरियाणा में सेवाएं देंगी। संघ लोक सेवा आयोग 2024 के नतीजों में चयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इसके बाद चयनित 179 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को अलग-अलग कैडर अलॉट किया गया है।

अप्रैल में आए थे नतीजे
2024 का फाइनल रिजल्ट 22 अप्रैल को घोषित किया गया था, जिसमें 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। अब 179 आईएएस अधिकारियों की फाइनल लिस्ट जारी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com