हरियाणा के फतेहाबाद में जन औषधि केंद्र में घुसे बदमाश

हरियाणा के फतेहाबाद में बदमाशों ने जन औषधि केंद्र में घूसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जिले के शहर टोहाना में दिनदहाड़े तीन युवकों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में घुसकर दुकानदार से हजारों की नकदी लूट ली। इनमें से दो युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा था और दवा लेने के बहाने दुकान में घुसते ही उन्होंने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी और वारदात को अंजाम देकर बाहर बाईक लेकर खड़े तीसरे साथी के साथ फरार हो गए।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही थाना शहर टोहाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। लूटपाट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में पुराना मॉडल टाऊन टोहाना निवासी सौरभ मित्तल ने कहा है कि उसकी रेलवे रोड पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के नाम से दुकान है।

बुधवार की शाम को वह दुकान पर बैठा थे तो उसी दौरान 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवाई लेने के बहाने आए। इनमें से दो युवक दुकान के अंदर घुस गए जबकि एक युवक दुकान के बाहर बाइक पर बैठा रहा। दुकान में घुसे दोनों युवकों के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।

आरोप है कि बदमाशों ने दुकान में घुसते ही एक युवक ने उसे पिस्तौल दिखाई और दुकान के गल्ले की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जितने भी रुपये है, वह उसे निकाल दे दे। इसके बाद युवक ने गल्ले व उसकी जेब से करीब 60-70 हजार रुपये की नकदी निकाल ली।

जब बदमाश उनका मोबाइल फोन भी साथ लेकर जाने लगे तो उन्होंने शोर मचा दिया। इस पर युवक मोबाइल को वहीं फैंककर चले गए। जाते-जाते युवकों ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया कि तो उसे जान से मार देंगे। बाद में पीडि़त दुकानदार ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में थाना शहर टोहाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com