गुरुग्राम से खाटू श्याम जी व सालासर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। खाटू श्याम जी और सालासर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के बाद सरकार गुरुग्राम से चंडीगढ़ और गुरुग्राम से हिसार के रूट पर भी यह सेवा शुरू करेगी। वर्तमान में गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक छह घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इसी तरह हिसार तक भी चार से पांच घंटे लगते हैं।
हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने पर यह समय घटकर मात्र एक से डेढ़ घंटे का हो जाएगा।इस परियोजना को लेकर दोनों राज्यों के बीच हुई बैठक में आपसी सहयोग पर भी सहमति बन गई है। इसी साल जनवरी में हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर इस रूट के संभावित संचालन को लेकर प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया था।
विपुल गोयल ने रविवार की शाम राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम धाम के लिए प्रस्तावित हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा को लेकर कई घंटे चर्चा की। बैठक के दौरान गुरुग्राम से खाटू श्याम और सालासर धाम तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के तकनीकी, वित्तीय और व्यावसायिक पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ था। साथ ही विपुल गोयल ने गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ के बीच भी हेलिकॉप्टर सेवा की संभावनाओं पर स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।
सरकार का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेशवासियों को तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक विकल्प प्रदान करना है। इस पहल से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और सेवा क्षेत्र में भी विकास होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal