हरियाणा: कुछ ही घंटो में जारी होगा 12वीं परीक्षा का परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। बोर्ड की 27 फरवरी से लेकर दो अप्रैल तक दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कराई गई थी। बोर्ड अब 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर चुका है। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के सिर्फ 27 दिन के रिकाॅर्ड समय में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर चुका है। बोर्ड मुख्यालय पर मंगलवार को यानि आज 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर पत्रकार वार्ता भी होगी। फिलहाल बोर्ड अधिकारी तेजी से रिजल्ट तैयार करने में जुटे हैं। 12 बजे के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 27 फरवरी से लेकर दो अप्रैल तक दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कराई गई थी। इन परीक्षाओं में 5,80,533 परीक्षार्थी प्रदेश के 1484 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए थे। इसमें बारहवीं कक्षा के करीब 2,21,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य शनिवार को ही पूरा हुआ था, जिसके बाद अब दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com