हरियाणा एक बार फिर बड़े पर्दे पर चमकने को तैयार है। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सोहेल खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग हरियाणा की धरती पर करने जा रहे हैं। बीते दिन सोहेल खान के पारिवारिक मित्र व समाजसेवी करण गिल्होत्रा, सोहेल खान और उनकी प्रोडक्शन टीम के प्रमुख सहयोगी विक्रम चोपड़ा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर आगामी प्रोजैक्ट की रूपरेखा सांझा की। टीम ने मुख्यमंत्री सैनी को फिल्म की कहानी, शूटिंग लोकेशन्स और हरियाणा की संस्कृति को सिनेमाई रूप में प्रस्तुत करने की योजना बारे विस्तार से अवगत करवाया।
बताया जा रहा है कि फिल्म के अधिकांश दृश्य हरियाणा के ग्रामीण और शहरी इलाकों में फिल्माए जाएंगे ताकि प्रदेश की असल पहचान और सौंदर्य को पर्दे पर उतारा जा सके। टीम ने कहा कि हरियाणा के वातावरण, परिवेश और सरकारी सहयोग ने इस प्रोजैक्ट को यहां शूट करने का निर्णय और अधिक मजबूत किया है। वार्ता दौरान सोहेल खान और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में मिल रहे सकारात्मक माहौल की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रशासन के कार्यकाल में फिल्ममेकर्स के लिए खुला और सहयोगपूर्ण वातावरण तैयार हुआ है जिससे प्रदेश में शूट करने वाली प्रोडक्शन कम्पनियों को अत्यंत सुविधा मिल रही है। करण गिल्होत्रा ने विशेष रूप से सुरक्षा, प्रशासनिक मदद और शूटिंग अनुमतियों में मिल रही आसानी के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी हरियाणा में फिल्म उत्पादन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि प्रदेश न सिर्फ किसानों और खिलाड़ियों की भूमि है बल्कि अब फिल्म निर्माण का उभरता केंद्र भी बनने जा रहा है। उन्होंने टीम को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। हरियाणा में होने वाली यह शूटिंग न सिर्फ प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगी बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं के लिए भी बड़े अवसर लेकर आएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal