हरियाणा कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कुलदीप बिश्‍नोई पर आयकर विभाग ने कस‍ दिया घेरा…

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कुलदीप बिश्‍नोई और उनके पुत्र भव्‍य बिश्‍नोई पर आयकर विभाग का घेरा कसता जा रहा है। आयकर विभाग ने उनके हिसार आवास पर चार दिनों तक जांच के बाद आयकर विभाग की टीम दिल्‍ली रवाना हो गई। टीम अपने साथ भव्य बिश्नोई को भी ले गई। इस दौरान भव्‍य के चेहरे पर चिंता की लकीेरें साफ दिखीं। पूरे घटनाक्रम में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

कहा जा रहा है कि कुलदीप को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया जा सकता है, लेकिन इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। कुलदीप के दिल्‍ली मेें होने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर, कुलदीप की मां जसमा देवी की हालत बिगड़ गई है और उनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

कुलदीप की मां जसमा देवी की तबीयत बिगड़ी, अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

पिछले चार दिनों से हिसार के सेक्‍टर 15 स्थित कुलदीप बिश्‍नोई के आवास पर आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी थी। शुक्रवार को जांच खत्‍म करने के बाद आयकर विभाग की टीम नई दिल्‍ली रवाना हो गई। टीम अपने साथ कुलदीप बिश्‍नोई के पुत्र को भी ले गई है। इस दौरान टीम ने मीडिया से कोई बात नहीं की। टीम के साथ घर से भव्य बिश्नोई मुस्कुराते हुए बाहर निकले, लेकिन उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ़ दिखाई दे रही थीं।बता दें कि आयकर विभाग की टीमों ने कुलदीप बिश्‍नोई के हिसार के सेक्‍टर 15 स्थित कोठी, आदमपुर के घर और दिल्‍ली में उनके फार्म हाऊस पर छापे मारे थे।

बताया जाता है कि कुलदीप बिश्‍नोई छापे के दौरान दिल्‍ली में अपने फार्म हाऊस में थे। भव्‍य बिश्‍नोई छापे के दौरान आदमपुर वाले घर में थे। आदमपुर में जांच पूरी करने के बाद आयकर विभाग की टीम मंगलवार देर शाम को भव्‍य बिश्‍नोई को लेकर हिसार वाली कोठी में आ गई थी और इसके बाद शुक्रवार दाेपहर तक यहां जांच चलती रही।

इसके बाद अधिकारी भव्य बिश्नोई को साथ लेकर दिल्‍ली चले गए।बताया जा रहा है छापे में भव्‍य बिश्‍नोई से जुड़ा कोई मामला भी है और कुलदीप बिश्‍नोई व भव्य बयान आपस में नहीं मिल रहे थे। यह भी चर्चा है कि भव्य ने कोई बड़ी डील की थी। लेकिन इन बातों की पुष्टि नहीं हुई है। यह भी चर्चा है कि आयकर छापे एक बड़ी व्यापारिक डील लेकर मारी गई है। छापे के भजन लाल ट्रस्ट से भी जुड़े होने की भी अपुष्‍ट चर्चाएं हैं।दूसरी ओर, पूरी कार्रवाई से कुलदीप बिश्‍नोई के समर्थकों में गुस्‍सा है और वे कुलदीप के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

आयकर विभाग की जांच के दौरान पिछले तीन दिनों तक परिवार के सदस्‍य और घर में काम करने वाले लोग अंदर नजरबंद रहे। इस दौरान कुलदीप बिश्‍नोई की मां जसमा देवी की तबीयत भी बिगड़ गई। छापे के दौरान आयकर विभाग की टीम ने काेठी के चप्‍पे-चप्‍पे की तलाशी ली। टीम ने लॉन, घर के परिसर में लगे पेड़ों की जड़ों के आसपास खोदाई भी की। बताया जाता है कि टीम ने सीवरेज के मेन होल तक को खंगाला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com