महेंद्रगढ़ में क्षेत्र के गांव देवास में पांच हथियार बंद चोरों ने घर में घूसकर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। चोरों की तस्वीर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहे पांच अज्ञात चोर हाथों में पिस्तौल व अन्य हथियार लिए हुए हैं। गांवों में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दे रहा है कि चोर हाथों में अपने जूते व चप्पल लेकर गांव की अनेक गलियों में खुलेआम घूम रहे हैं। एक मकान से लाखों रुपये के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार ने बताया कि उसके भाई सुरेश कुमार ने शनिवार रात को बताया कि उसके घर का दरवाजा खुला है। उसने भाई को बताया की एक बार आप घर में किसी वस्तु की बिना हाथ लगाए जांच करें। उसके भाई ने बताया घर के अंदर कमरे में सभी अलमारियां व संदूक खुले पड़े हैं। जब रविवार सुबह 10.15 बजे वह घर पहुंचा तो सामान की जांच की। इस दौरान मैन गेट तथा अंदर के कमरे व रसोई घर का ताला टूटा हुआ मिला।
अलमारी व संदूक से सोने की दो चैन प्रत्येक 2-2 तोला, दो अंगूठी एक पुरुष एक तोला, एक अंगूठी आधा तोला, एक जोडी टोपस, एक नाेज पिन, ब्रेसलेट, पाजेब, 50-50 के नोटों की दो, 20-20 के नोटों की दो नई गड्डी व कुछ खुल्ले पैसे नहीं मिले। जब गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पांच संदिग्ध कुछ हाथों में पिस्तौल व कुछ कमर में पिस्तौल लटाए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर मकान की जांच कर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।