कल यानी 22 अगस्त के दिन हरतालिका तीज है. इस दिन को हिंदू धर्म ग्रंथों में विशेष माना गया है. मान्यता है कि इस दिन किए गए दान व पूजन का दोगुना फल मिलता है.
लालू की ‘BJP भगाओ, देश बचाओ’ रैली में नहीं शामिल होंगी सोनिया गांधी, मायावती ने भी…
आज हम बताने जा रहे हैं हरतालिका तीज के दिन किये जाने वाले एक विशेष उपाय के बारे में जिसे करने से घर में लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है और कभी कोई कमी नहीं होती है.
1-हरतालिका तीज के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद नए वस्त्र धारण करके तुलसी की एक सौ आठ परिक्रमा करे,
2-इसके बाद सूर्य देव को जल में काले तिल डालकर अर्द्य दे,फिर काले तिलो का हो दान करे,
3-इन सभी चीजों को करते वक़्त लगातार ॐ मंत्र का जाप करते रहे,ऐसा करने से आपके जीवा की सभी परेशानिया खत्म हो जाती है और साथ ही जीवन में धन की कमी भी नहीं रहती है,
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal