बांग्लादेश PM मोदी ने कहा कि वह बंगबंधु के जीवन और आदर्शों को याद करने, बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई व दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोहों में शिरकत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘बांग्लादेश के साथ हमारी साझेदारी हमारी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का एक अहम स्तंभ है तथा हम इसे और गहरा एवं बहुआयामी बनाने को प्रतिबद्ध हैं. हम प्रधानमंत्री शेख हसीना के गजब नेतृत्व में बांग्लादेश की उत्कृष्ट विकास यात्रा को समर्थन जारी रखेंगे.’
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक मोदी ने कहा कि वह पौराणिक परंपरा की 51 शक्तिपीठों में से एक प्राचीन जशोरेश्वरी काली मंदिर में देवी काली की पूजा करने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पीएम मोदी 497 दिनों के बाद किसी विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले वे नवंबर 2019 में ब्राज़ील के दौरे पर गए थे.
पिछले एक साल से पीएम दुनिया के अहम कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए ही हिस्सा ले रहे हैं. बांग्लादेश ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली और ढाका के बीच कम से कम पांच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.